कासगंज: बुधवार को जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जिलाधिकारी सभागार में जनपद के समस्त धर्मगुरुओ एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान आगामी आने वाले त्यौहार ईद आदि को शान्ति पूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील की गयी । इसके साथ ही बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम न किया जाये साथ ही लाउडस्पीकर ध्वनि नियन्त्रण हेतु मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित दिशा निर्देश का अनुपालन करने हेतु अवगत कराया गया ।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी, गोष्ठी के दौरान अधीनस्थों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये –
1. श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा अपराधियों के सत्यापन हेतु प्रचलित अभियान (आपरेशन पहचान) के सम्बन्ध में तत्काल सभी अपराधियों का सत्यापन कराकर प्रतिदिन अपलोड करना सुनिश्चित करे ।
2. जेल से छूटे अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया जाये तथा उनके सक्रियता के आधार पर तत्काल कार्यवाही की जाये ।
3. क्षेत्राधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी कि उनके सर्किल में जितने भी माल मुकदमाती वाहन, लावारिश वाहन मौजूद है उन सब की सूची तैयार करा ले तथा माननीय न्यायालय एवं सम्बधित मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर वाहनों का निस्तारण कराये ।
4. बिना किसी अनुमति के कोई भी जुलूस या कार्यक्रम आयोजित न किया जाये ।
5. सभी घटनाओं को गम्भीरता से लेकर तुरन्त कार्यवाही की जाये ।
6. थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ सौम्य एवं शालीनता से व्यवहार किया जाये एवं उनकी समस्याओं को सुनकर अतिशीघ्र निराकरण किया जाये ।
7. खनन माफिया, भू-माफिया, शराब माफिया एवं अपराधिक माफियाओं का चिन्हीकरण करके उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये ।
8. सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र के टाप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर ले तथा उनके विरूद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही करे ।
9. लम्बित विवेचनाओं का अतिशीघ्र निस्तारण करे ।
10. किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अवैध कार्य (जुआ, सट्टा व शराब की बिक्री) को किसी भी दिशा में न होने दिया जाये ।
उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे ।
