कासगंज: भारत सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत नगरपालिका कासगंज के शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार लाये जाने के लिये कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से कृषि, कॉल सेन्टर/ आफिस स्किल डवलपमेंट, होटल मैनेजमेंट/फूड प्रोसेसिंग में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 22 से 27 मार्च 2022 तक आईजी डिग्री कालेज, केनरा बैंक वाली गली, लवकुश नगर कासगंज में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा विद्याशंकर पाल ने बताया कि कम से कम हाईस्कूल तक शिक्षित 18 से 35 आयु वर्ग के युवक, युवतियां अपने आवश्यक प्रपत्रों आधार कार्ड, 02 फोटो एवं समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित कैम्प में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये मोबा0 नं0 7310549598 या 8384888088 पर अथवा कलेक्ट्रेट स्थित डूडा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।