बदायूँ शिखर
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि वर्षाकाल में डेंगू , मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। कोविड-19 के संक्रमण के साथ ही संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिये सभी लोग पूर्ण सतर्कता बरतें। अपने घरों के आसपास कूड़ा, पानी व गंदगी एकत्र न होने दें। अपने खानपान, रहन सहन मंे साफ सफाई रखें। शुद्व पेयजल का प्रयोग करें। मच्छरों के नियंत्रण हेतु आवष्यक उपाय करें। मलेरिया के कीटाणु मच्छरों के माध्यम से बीमार व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति तक पहुंचते हैं। मलेरिया का मच्छर ठहरे हुये पानी में पैदा होता है। मलेरिया का ही एक प्रकार दिमागी मलेरिया है जो बहुत खतरनाक रोग है। समय से उपचार न मिलने पर मलेरिया से जान भी जा सकती है।
डेंगू बीमारी होने पर तेज बुखार, बदन दर्द, उल्टी, जोड़ों तथा आंखों में दर्द, शरीर में दाने तथा प्लेटलेट काउण्ट एक लाख से कम होने तथा मुंह या नाक से खून आने जैसे लक्षण प्रकट होते हैं। तो तुरंत चिकित्सालय में दिखायें। डेंगू के मच्छर घर के अंदर दिन में काटते हैं। घर में कूलर, बाल्टी, फलावर पाॅट, घड़े में एकत्र पानी को बदलते रहें। यह मच्छर साफ पानी में पनपता है। घरों के छज्जों, बालकनी, पोर्च में टूटे बर्तनों, बेकार टायर ट्यूब, प्लास्टिक के टूटे बर्तन, कबाड़ा एकत्र न होने दें। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत बेहद सावधान रहें। सोषल डिस्टेंस बनाये रखें। मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें।
