*पटियाली।* संविधान निर्माता,सर्व समाज के हितैषी,दलितों,पिछड़ों, शोषितों,मजदूरों,महिलाओं व्यापारियों,नौकरी पेशा लोगों के मसीहा,ग्रामीण अंचलों में बाबा साहब के नाम से विख्यात महान शिल्पी डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की शोभायात्रा पटियाली के नगला खिन्नी से शुरू होकर मुख्य बाजार घूमती हुई चौक मोहल्ला से होती हुई वापस नगला खिन्नी पहुंची,
आपको बता दें यह बहुप्रतीक्षित डॉक्टर अंबेडकर शोभायात्रा तमाम झांकियों,बैंड बाजाओं एवं फूल मालाओं से सुसज्जित रथों के साथ नगला खिन्नी सहित पटियाली के आसपास के बाबा साहब के अनुयायियों की अपार भीड़ के साथ एवं मिशन गायिकाओं की गरिमामय उपस्थिति में संगीतमय वातावरण बनाते हुए कस्बे की रौनक बनी,भारतवर्ष में अकेली बाबा साहब की जयंती ऐसी है जिसमें अपार भीड़ सदियों से होती रही है कस्बा के लोगों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहब की झांकियों में इजाफा हुआ है और आगे आने वाले समय में भी बाबा साहब के जन्मोत्सव से लेकर शोभायात्रा भी आजीवन निकलती रहेगी जिसमें आसपास के गांवों के लोगों का अपार सहयोग रहता है इस शोभायात्रा में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतन प्रकाश ने अपनी पूरी अबाजका टीम के साथ शिरकत की,इस शोभायात्रा में जाहिद अली,डॉ0 आर0पी0 सिंह,डॉ0भंवर सिंह,एडवोकेट कश्मीर सिंह गौतम,धीरेन्द्र प्रधान,रतन प्रकाश,भीम आर्मी से राम लखन,बाबू जी,शंकर दादा क्षेत्र पंचायत सदस्य,शिशुपाल सिंह,मुकेश कुमार,अमन कुमार,हेमंत कुमार,विकास,ठा0 राहुल पुंढीर,दानिश राईन,बेबी राइन बसपा प्रत्याशी नगर पंचायत पटियाली,डिंपी,गौतम, राजपाल सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।