घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल 12 बोर बरामद ।

कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 13/14.05.2022 की रात्रि को थाना पटियाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अशोकपुर के पास स्थित भदौरिया ढाबे के संचालक राजवीर भदौरिया ने अपने पुत्रों व भाई के साथ मिलकर ढाबे पर सामान लेने आये ग्राहक पंकज सिंह पुत्र राकेश सिंह नि0 ग्राम अशोकपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज की लाइसेंसी राइफल से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है । इस सूचना पर तत्काल थाना पटियाली पुलिस, डॉग स्कावयड, फोरेंसिक टीम व पुलिस के अन्य उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर पंकज सिंह के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया ।

प्रकरण के सम्बन्ध में मृतक के पिता वादी श्री राकेश सिंह पुत्र श्री नेकसे सिंह द्वारा प्रस्तुत तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 112/22 धारा 302,323,504,506 भादवि बनाम राजवीर सिंह पुत्र निर्भय सिंह, सत्यवीर सिंह पुत्र निर्भय सिंह, उमेश पुत्र राजवीर सिंह व विपिन पुत्र राजवीर सिंह आदि अभियुक्तगण पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

उक्त हत्या की घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा गंभीरता से लेकर घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री आर0के0तिवारी के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व स्थानीय थाना पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया ।

गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त निर्देशों के अनुपालन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर सार्थक प्रयास किये जा रहे थे, इन्हीं सार्थक प्रयासों के क्रम में पतारसी सुरागरसी एवं मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 15.05.2022 को घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त राजवीर पुत्र निर्भय सिंह व उसके भाई सत्यवीर पुत्र निर्भय सिंह को नरथर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है, गिरफ्तारशुदा अभियुक्त राजवीर सिंह के कब्जे से आलाकत्ल राइफल 12 बोर एक खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ, लाइसेंस नम्बर 12444 बरामद की गई है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*

1. राजवीर पुत्र निर्भय सिंह नि0 मौ0 कटरा थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

2. सत्यवीर पुत्र निर्भय सिंह नि0 मौ0 कटरा थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

*बरामदगी –* घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल 12 बोर मय खोखा कारतूस ।

*पुलिस टीम –*

1. निरीक्षक श्री गंगाप्रसाद प्रभारी निरीक्षक थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

2. उ0नि0 श्री जगमोहन शुक्ला थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

3. रि0आ0 1094 नीरज कुमार थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

4. रि0आ0 गौरव चौधरी थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *