कासगंज। जनपद के थाना ढोलना पर वादी श्री महाराज सिंह पुत्र डालचंद निवासी नगला दूधे थाना ढोलना जनपद कासगंज द्वारा लिखित तहरीर देकर सूचना अंकित कराई है कि कल रात उसके परिवार में ही छर्रा जनपद अलीगढ़ से बारात आई थी, आज प्रातः करीब 4-5 बजे मेरी पत्नी घर के बाहर खेत में बाहर में बच्चे को शौच करा रही थी तभी बरात के दो लड़के जिसमें एक लड़के की पहचान कमल सिंह पुत्र रेवती प्रसाद निवासी जजावर थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई थी तथा एक अज्ञात लड़के द्वारा पत्नी को खेतों में खींच कर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया है। सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
उक्त दुष्कर्म की घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा गंभीरता से लेकर घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु पुलिस की 3 पुलिस टीमें गठित की गई । गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करने हेतु निरन्तर प्रयास किये जाने लगे, इन्ही प्रयासों के क्रम में आज दिनाँक 17.02.2022 को थाना ढोलना पुलिस द्वारा नामित अभियुक्त कमल सिंह पुत्र रेवती प्रसाद निवासी जजाथल थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ एवं प्रकाश में आये अभियुक्त रोहित पुत्र गजराज सिंह निवासी जजाथल थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
