कासगंज : थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जखेरा में बीते 06 फरवरी को वादी बाबूराम पुत्र नाथूराम सिंह नि0 ग्राम जखेरा थाना ढोलना द्वारा अपने भाई राजेन्द्र के साथ छविराम पुत्र खमानी व कालू पुत्र भरत सिंह नि0गण नगला थनी थाना ढोलना जनपद कासगंज द्वारा कुकर्म करना तथा गला दबाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में मुकदमा बनाम छविराम लोधी पुत्र खमानी ,कल्लू लोधी पुत्र भरत सिंह नि0गण नगला थनी थाना ढोलना जनपद कासगंज के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था ।
मंगलवार को थाना ढोलना पुलिस द्वारा शातिर अपराधी कल्लू लोधी पुत्र भरत सिंह नि0 नगला थनी थाना ढोलना जनपद कासगंज को सिरौली गेट कासगंज गंगीरी रोड से तकरीबन रात्रि 9:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कासतूस 315 बोर बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में थाना ढोलना पर मुकदमा आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । खबर लिखे जाने तक गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को जेल भेजने की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा 5000 हजार रूपये का ईनाम दिया गया है ।