कासगंजः उ0प्र0 में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत कासगंज स्थित श्री गणेश इण्टर कालेज में आज विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह की सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप तथा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की गरीमामयी उपस्थिति में 616 छात्र/छात्राओं को टेबलेट व 318 को स्मार्टफोन का वितरण हुआ।
उक्त आयोजन में आज राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान कासगंज के 84 छात्र/छात्राओं को, राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान पटियाली के 76 छात्र/छात्राओं को, आ0एन0 प्राइवेट आई.टी.आई. कासगंज के 88 छात्र/छात्राओं को, किरन प्राइवेट आई.टी.आई. कासगंज के 234 छात्र/छात्राओं को, तथा महामाया पॉलीटेक्निक ऑफ इन्फारमेशन एण्ड टैक्नोलॉजी याकूतगंज सहावर के 134 छात्र/छात्राओं को टेबलेट प्रदान किये गये। इसके साथ ही के0ए0 पी0जी0 कालेज कासगंज के 318 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किये गये।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों को तकनीकी के साथ जोड़ने की सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है समस्त छात्र/छात्रायें उक्त डिवाइस का प्रयोग अपनी शिक्षा को और अधिक उपयोगी बनाने के लिये करें। उन्होने बताया कि शीघ्र ही अन्य छात्र/छात्राओं को भी इस योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
अच्छा कार्य करने वाली आशा माला देवी को मिला प्रशस्ति पत्र
बढ़ायी जाये कोविड वैक्सीनेशन की गति-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये कोविड वैक्सीनेशन, मिशन इन्द्रधनुष, आयुष्मान भारत, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, लैब आदि के बारे में विस्ता से समीक्षा की।
कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कोविड कन्ट्रोल रूम को सक्रिय रखा जाये। कोविड वैक्सीनेशन में गति लायी जाये। डा0 अंजुश ने बताा कि कोविड वैक्सीनेशन में जनपद की राज्य में 55वीं रैंक है ओर 13 मई से मेगा डे के रूप में वैक्सीनेशन का कार्य कराया जायेगा। बच्चों में भी जिनकी सेकेण्ड डोज डयू हो गयी है उनका वैक्सीनेशन कराया जायेगा।
अस्पतालों में सुविधाओं की समीक्षा करते हुय जिलाधिकारी ने पाया कि जिला अस्पताल के अलावा सोरों, सहावर तथा कासगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ही एक्सरे की सुविधा उपलब्ध है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिये कि अन्य केन्द्रों पर भी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायी जायें।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ढोलना की आशा माला देवी को उनके अच्छे कार्यो को देखते हुये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने बताया कि अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने अपनेे औचक निरीक्षण के दौरान आशा माला देवी का कार्य को देखा और उनके सम्पूर्ण कार्य और व्यवहार की स्वयं सराहना भी की।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के 100 दिन के लक्ष्यों की विस्तार से समीक्षा की। बताया गया कि सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 100 दिन के लक्ष्य में 150 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी धनराशि भी आ गयी है। जोड़ो का चिन्हिकरण का कार्य कराया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस बार सामूहिक विवाह की धनराशि विकास खण्डांे के खाते में न भेज कर सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जायेगी। इसी प्रकार शादी अनुदान योजना में 100 शादीयों का लक्ष्य रखा गया है।
विभिन्न प्रकार की पेंशनों में आधार सीडिंग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि आधार सीडिंग का कार्य कराया जा रहा है। पूर्वदशम और दशमोत्तर कक्षाओं की छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु 10 मई से छात्र छात्रायें आवेदन कर सकेंगें। बैठक में बताया गया कि 55 पात्र दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिलों का वितरण किया जा चुका है।
पशुपालन विभाग की समीक्षा में पशुओं का वैक्सीनेशन करने, भूसा खरीद हेतु टेण्डर करने, निराश्रत गौवंशों का संरक्षण करने के निर्देश प्रदान किये गये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये 10 मई से किये जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन।
कासगंज: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण/जिला अल्प संख्यक कल्याण तथा जिला समाज कल्याण अधिकारियों ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों को सूचित किया है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु पूर्व दशम, दशमोत्तर कक्षाओं की छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत समस्त वर्ग के(सामान्य वर्ग/अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक वर्ग के) छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑन लाइन करने की समय सारिणी शासन द्वारा जारी कर दी गई है। पूर्व दशम छात्रवृत्ति हेतु 18 मई से 01 जुलाई 2022 तक तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये 10 मई 2022 से 07 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जनपद के संबंधित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग के माध्यम से, संबंधित अधिकारी ने पासवर्ड प्राप्त कर एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर डिजिटल सिग्नेचर से प्रामणित करने की अंतिम तिथि पूर्वदशम हेतु 10 मई से 31 मई 2022 तथा दशमोत्तर व शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु 05 मई से 06 जून 2022 निर्धारित की गयी है।
साथ ही जनपद के सभी प्रधानाचार्य/प्राचार्य/शिक्षण संस्थायें माटर डाटा को डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की आवश्यक कार्यवाही अंतिम तिथि की प्रतिक्षा किये बगैर प्रत्येक दशा में ससमय पूर्ण करा लें। जिसके एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक तथा एक प्रति जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें।
उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट स्कॉलरशिप डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन (ीजजचेरूध्ध्ेबीवसंतेीपचण्नचण्हवअण्पद) पर अथवा विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है
जिलाधिकारी ने गौवंशो हेतु भूसा व हरा चारा दान करने की सभी से करी अपील
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने समस्त जन प्रतिनिधियों, अध्यक्ष नगर पालिका /नगर पंचायत/समस्त ग्राम प्रधान/कृषक/पशु पालक भूसा क्रेता/विक्रेता समाज सेवी संस्थायें कोटेदार गौ प्रेमी व अन्य समस्त जनपदवासियो से अपील करते हुये बताया है कि जनपद में 14 स्थाई/अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर आपके सहयोग से 4563 गोवंश संरक्षण कार्य सुचारू कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। विगत वर्षाे में आपके द्वारा भूसा महादान अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गोवंश आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश हेतु प्रचुर मात्रा में भूसा/हरा चारा एवं अन्य सामग्री का दान किया गया है। जो कि निराश्रित बेसहारा गोवंश के भरण-पोषण के कार्य में लाभकारी सिद्ध हुआ।
जिलाधिकारी ने सभी से विनम्र अपील करती की है कि इस वर्ष भी संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण हेतु अधिक से अधिक मात्रा में भूसा/हरा चारा, राशन अथवा अन्य सामग्री नजदीकी स्थाई/अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल/गौशालाओं पर दान देने का कष्ट करें। जिससे गोवंश संरक्षण में पूर्व की भांति आपकी सहभागिता एवं सहयोग बना रहे
बिजली आपूर्ति बाधित हो तो इन नम्बरों पर करें शिकायत
कासगंजः अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल द्वारा जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद कासगंज में बिजली आपूर्ति बाधित हो तो इन नम्बरों पर करें शिकायत टोल फ्री नं0 1912 मुख्य अभियन्ता वितरण अलीगढ क्षेत्र अलीगढ के मो0नं0 9412756523 अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल कासगंज मो0नं0 9193304111 अधिशासी अभियन्ता प्रथम कासगंज मो0नं0 9412748705 उपखण्ड अधिकारी प्रथम प्रभूपार्क/भिटौना नं0 09 टाउन कासगंज मो0नं0 9412748701 अवर अभियन्ता प्रभूपार्क कासगंज मो0न0 9412748733 अवर अभियन्ता कासगंज नगर/132 के0वी0 भिटौना मो0नं0 9412748731 उपखण्ड अधिकारी-द्वितीय नगला पट्टी मो0न0 9412748545 अवर अभियन्ता नमैनी मो0न0 9412756378 अवर अभियन्ता बिलराम/किनाबा मो0नं0 9412748730 उपखण्ड अधिकारी तृतीय नदरई मो0नं0 7275454752 अवर अभियन्ता नदरई/नगला पीपल मो0नं0 9412748729 अवर अभियन्ता भिटौना नं0 09 मो0नं0 9412756378 अधिशासी अभियन्ता द्वितीय ग्रामीण कासगंज मो0नं0 9193304201 उपखण्ड अधिकारी प्रथम गंजडुण्डवारा मो0नं0 9193304203 अवर अभियन्ता गंजडुण्डवारा/सुजावलपुर मो0नं0 9193304210 अवर अभियन्ता सिकहरा/सिढपुरा मो0न0 9193304212 उपखण्ड अधिकारी द्वितीय सोरों मो0नं0 9193304202 अवर अभियन्ता सोरों मेला ग्राउण्ड/सोरों ओल्ड/कलैक्ट्रेट मो0नं0 9193304206 अवर अभियन्ता सलेमपुर बीवी/मानपुर नगरिया मो0नं0 9193304209 उपखण्ड अधिकारी तृतीय पटियाली मो0नं0 7392973175, अवर अभियन्ता पटियाली/बीनपुर मो0नं0 9193304211 अवर अभियन्ता दरियावगंज मो0नं0 9193304213 उपखण्ड अधिकारी चतुर्थ अमॉपुर मो0न0 7392973176 अवर अभियन्ता अमॉपुर मो0नं0 9193304221 अवर अभियन्ता सहावर टाउन/सहावर देहात मो0नं0 9193304207 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं