कासगंज: समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों की तहसीलों में सुलह अधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु उ0प्र0 माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली 2014 में दिये गये आधार बिन्दु एवं समय-समय पर शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, जिनके अनुरूप सुलह अधिकारी के पद पर तैनाती हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि जनपद कासगंज की 3 तहसीलों कासगंज, सहावर एवं पटियाली में प्रत्येक तहसील पर एक सुलह अधिकारी का चयन किया जाना है। सुलह अधिकारी के पद हेतु आवेदक किसी ऐसे संगठन से जुड़ा हो जो वरिष्ठ नागरिकों तथा कमजोर वर्गों के कल्याण हेतु या शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन, महिला समाज कल्याण, ग्रामीण विकास या सबंधित क्षेत्रों में निष्कलंक सेवा अभिलेख सहित कम से कम दो वर्ष से कार्य कर रहा हो। संगठन का वरिष्ठ पदाधिकारी हो और उसे विधि की अच्छी जानकारी हो।
इच्छुक विधि की डिग्री धारक एवं विधि का अच्छा ज्ञान रखने वाले व्यक्ति जो सुलह अधिकारी के पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं, कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी कमरा नं0 23 विकास भवन कासगंज में अपने बायोडाटा, समस्त शैक्षणिक अभिलेखों एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की प्रति आज 25 जुलाई, 2023 तक उपलब्ध करा दें। अधिक जानकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
—