कासगंज: उ0प्र0 वित्तीय अधिष्ठानों में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम 2016 के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राप्त करने हेतु जनपद स्तर पर साहूकारी पोर्टल पर शिकायत प्राप्त की जा रही है। प्रायः यह देखा जा रहा है कि काफी अधिक संख्या में निरंतर शिकायत कर्ता, जमाकर्ताओं द्वारा दूर दराज से अपनी-अपनी शिकायत को लेकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर आ रहे है, जिसके कारण कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर अत्याधिक भीड़ एक़ित्रत हो जाती है तथा शिकायत कर्ता, जमा कर्ताओं को अनावश्यक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधकारी हर्षिता माथुर के द्वारा जारी आदेशों के अनुसार शिकायतकर्ता, जमाकर्ताओं की सुविधा को द्वष्टिगत रखते हुए उ0प्र0 वित्तीय अधिष्ठानों में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम 2016 के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राप्त करने हेतु तहसील स्तर पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को नामित कर दिया गया है। समस्त शिकायतकर्ता, जमाकर्ताओं को सूचित किया गया है कि अपनी इस प्रकार की शिकायतें सम्बन्धित तहसील में उपजिलाधिकारी कार्यालय में जमा करायें। जिससे उन पर शीघ्र और नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
————-