कासगंज (सू0वि0)। उपजिलाधिकारी कासगंज ललित कुमार ने सूचित किया है कि 12 मई 2021 की शाम को आई तेज आंधी के कारण तहसील परिसर कासगंज में स्थित एक बहुत पुराने टूटे हुये पीपल के पेड़ की नीलामी/बोली की प्रक्रिया आज 04 जून, 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे प्रारंभ की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी तहसील नजारत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
पात्र दिव्यांगजनों को दुकान निर्माण व संचालन के लिये मिलेगा अनुदान
कासगंज (सू0वि0)। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी द्वारा जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया गया है कि विभाग द्वारा संचालित दुकान निर्माण एवं संचालन योजना के अंतर्गत पात्र दिव्यांग जनों को दुकान संचालन हेतु 10 हजार रू0 तथा दुकान निर्माण हेतु 20 हजार रू0 अनुदान देने का प्राविधान है।
इच्छुक पात्रों की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हों। ऐसे पात्र अपना आवेदन पत्र वेबसाइट-दिव्यांगजन दुकान डाॅट यूपीएसडीसी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर आॅनलाइन कराते हुये अपना आय, निवास, जाति, आयु प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक तथा आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन पत्र विकास भवन के कक्ष सं0 13 में स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करा दें। ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।