कासगंज (सू0वि0) उपजिलाधिकारी कासगंज ललित कुूमार ने सूचित किया है कि तहसील परिसर कासगंज में स्थित तेज आंधी के कारण एक बहुत पुराने टूटे हुये पीपल के पेड़ की नीलामी बोली की प्रक्रिया 09 जून 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे की शुरू की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति तहसील के नजारत कार्यालय में आकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।