L

कासगंज: तहसीलदार सदर कासगंज अजय कुमार ने सूचित किया है कि तहसील एवं विकास खण्ड कागसंज के अंतर्गत ग्राम फरीदपुर, सुलतानपुर, करसरी हयातगढ़ी, फिरोजपुर सिंहोली, नरौली, सलेमपुर पिरौंदा, नगला पीपल, तिलसई खुर्द तथा विकास खण्ड सोरों के ग्राम पचौरा गूजर, पचौरा जंगल, नौरथा, बदनपुर, बसूपुरा, तिम्बरपुर, नगला उल्फत, कुढार, चकेरी, कादरबाड़ी, गुड़गुड़ी, फतेहपुर कलां एवं घिनौना ग्राम सभाओं में स्थित अवशेष तालाबों का 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन तहसील कासगंज के सभागार में 22 जून, 06 जुलाई तथा 20 जुलाई 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से किया जायेगा। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति सहित आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय तहसीलदार कासगंज एवं मत्स्य निरीक्षक कासगंज से संपर्क किया जा सकता है।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *