क्षेत्र में टीमें भेजकर भूमि विवाद निपटायें : डीएम
प्रत्येक फरीयादी की हुई कोविड जाच,101 प्रार्थना पत्र हुये प्राप्त
कासगंज (सू0वि0) जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने तहसील कासगंज के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध रूप से गुणवत्तापरक किया जाये, इसमेें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
भूमि विवादों की सबसे ज्यादा शिकायतें आने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि क्षेत्र में टीमें भेजकर तुरंत पैमाइश करायें और सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाये जायें और भूमि विवाद निपटायें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये समस्त फरियादियो की स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना की एन्टीजन की जाॅच की गयी और मास्क/सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए जनता की शिकायतों को सुना गया। जाच में कोई भी व्यक्ति पाॅजिटिव नहीं पाया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 101 शिकायते प्राप्त हुई। जिनमें गन्ना मूल्य भुगतान, भूमि विवाद, पट्टा आवंटन, अवैध कब्जें, पैमाइश, पेंशन, आवास, फौती दर्ज कराने, राशन वितरण, विद्युत आदि की शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार के साथ ही विद्युत, जलनिगम, नलकूप, सिंचाई, आपूर्ति, माध्यमिक/बेसिक शिक्षा, कृषि, सहित सभी विभागों के अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर लालित कुमार, सीओ, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, ईओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे।