कार्यालयों में समय से उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्ता के साथ करें निस्तारण-जिलाधिकारी

65 प्रार्थना पत्र हुये प्राप्त, 05 मौके पर ही निस्तारित।

कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने तहसील कासगंज के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित हों और फरियादियों की समस्या, शिकायतों का निस्तारण समय से करना सुनिश्चित करें। इस वित्तीय वर्ष में अब बहुत कम समय शेष है। उठिये, जागिये और ज्यादा मेहनत कर लक्ष्यों को शतप्रतिशत पूरा कीजिये। समस्त शिकायतों का निस्तारण समय से गुणवत्तापरक ढंग से किया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवादों को प्राथमिकता से निबटाया जाये।  60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के बीमार व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन जिला अस्पताल तथा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिदिन किया जा रहा है। इसके साथ ही पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान संचालित है। समस्त अधिकारी अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस कासगंज में 65 प्रार्थना प्राप्त हुये, जिनमें से 05 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष सभी प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। प्रार्थना पत्रों में भूमि विवाद, अवैध कब्जे, पैमाइश, मेंड़बन्दी, आवास, फौती दर्ज कराने, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, विद्युत आदि की शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई।

इस अवसर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार, डीएफओ, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, डीएसओ, बीएसए, डीआईओएस के साथ ही कृषि, विद्युत, जलनिगम, नलकूप, सिंचाई सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, सीओ, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, ईओ व थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *