प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ करें निस्तारण-जिलाधिकारी
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता व विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत की गरीमामय उपस्थिति में आज तहसील कासगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने गत सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रांे की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें।
मोहल्ला जय-जय राम में अत्यधिक गन्दगी व सूअरों आदि का विचरण होने की शिकायत जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कासगंज को निर्देश दियें कि मोहल्ले में नियमित सफाई करायी जाये।
किसानों द्वारा खाद की समस्या की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ए0आर0 कॉपरेटिव व जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रयास करें कि जनपद में खाद की कोई समस्या न रहे और उपलब्ध खाद के स्टॉेक का वितरण जनपद के किसानों के बीच कराया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त पोलिंग बूथों पर वॉल पेंटिंग कराने के भी निर्देश संबंधित अधिकारीगण को प्रदान किये।
जिलाधिकारी ने कहा कि आपसी विवाद, उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, अवैध कब्जा आदि का थाना दिवस में भी प्रार्थना पत्र देकर निस्तारण कराया जा सकता है। भूमि विवादों को मौके पर ही निस्तारित करने के लिये तुरंत टीमें क्षेत्र में भेज कर पैमायश कराकर अवैध कब्जे हटवाकर समस्या का निस्तारण करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जे प्राथमिकता से हटवाये जायें।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये मास्क/सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए जनता की शिकायतों को सुना गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे कुल 87 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमें से 08 का मौके पर निस्तोण किया गया। भूमि विवाद, पट्टा आवंटन, अवैध कब्जें, पैमाइश, उत्पीड़न, विद्युत आदि की शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई।
इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार, डीएफओ, पीडी डीआरडीए, एसडीएम व सीओ कासगंज सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, ईओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे।