आग लगने से नष्ट फसल की प्रतिपूर्ति हेतु 10 किसानों दिये गये 238000/ रू0 के चेक

कासगंज: मा0 विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत की गरीमामयी उपस्थिति तथा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तहसील कासगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध रूप से गुणवत्तापरक किया जाये, इसमेें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। भूमि विवादों की सबसे ज्यादा शिकायतें आने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि क्षेत्र में टीमें भेजकर तुरंत पैमाइश करायें और भूमि से अवैध कब्जे हटवाये जायें और भूमि विवाद निपटायें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में ऐसे 10 किसानों को जिनके खेत खलिहानों में आग लग जाने के कारण नुकसान हुआ है उन्हें 238000/-( रू0 दो लाख अड़तीस हजार) रू0 के चेक प्रतिपूर्ति के रूप में दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में निर्विवाद वरासत दर्ज कराने हेतु चल रहे अभियान के अंतर्गत 10 लोगों को वारिसान दर्ज कराकर खसरा-खतौनी का वितरण मा0 विधायक सदर व जिलाधिकारी के कर कमलों से कराया गया।

जिलाधिकारी ने उक्त विषय पर रोशनी डालते हुये बताया कि राजस्व अभिलेखों को अद्यतन रखने, भूमि विवादों के प्रभावी निस्तारण हेतु जनपद के समस्त ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकारियों के शतप्रतिशत नाम खतौनी में अनिवार्य रूप से दर्ज कराये जाने हेतु 20 जून 2022 तक अभियान चलाया जा रहा है। आमजन इसका लाभ उठायें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की शिकायतों को सुना गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 162 शिकायते प्राप्त हुई। जिनमें भूमि विवाद, पट्टा आवंटन, अवैध कब्जें, पैमाइश, पेंशन, आवास, फौती दर्ज कराने, राशन वितरण, विद्युत आदि की शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार के साथ ही वन, विद्युत, जलनिगम, नलकूप, सिंचाई, आपूर्ति, माध्यमिक/बेसिक शिक्षा, कृषि, सहित सभी विभागों के अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर पंकज कुमार, सीओ, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, ईओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *