कासगंज: उपजिलाधिकारी सहावर रितू सिरोही ने सूचित किया है कि तहसील एवं विकास खण्ड सहावर के अंतर्गत ग्राम बढ़ारी कलां, ललूपुरा, लख्मीपुर दीप सिंह, चन्दवा, हंसपुर, थरा चीथरा, बढ़ारी खुर्द, समसपुर डेंगरी, डोरई, लख्मीपुर एवं बसावनपुर ग्राम सभाओं में स्थित अवशेष तालाबों का 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन तहसील सहावर के सभागार में 29 जुलाई एवं 05 अगस्त, 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से किया जायेगा। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति सहित आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय तहसीलदार सहावर एवं मत्स्य निरीक्षक सहावर से संपर्क किया जा सकता है।
———–