कासगंजः आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से तिरंगा रन-मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में सिविल डिफेंस, पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, शिक्षकों एवं युवा संगठनों के युवाओं ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। युवाओं द्वारा पूरे जोश के साथ दौड़ लगाकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जनसहभागिता के साथ सफल बनाने का आह्वान किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह, सीओ सिटी डीके पंत एवं समन्वयक जिला विज्ञान क्लब जयंत गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा रन-मैराथन दौड़ को सोरों रोड स्थित एसजेएस इंटर कालेज कासगंज परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ सोरों गेट, बारहद्वारी, गॉधी मूर्ति होते हुये नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क पर जाकर समाप्त हुई। दौड़ के प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया जोयगा।
—————–
