पत्रकारों को निर्भीक पत्रकारिता करने पर दिया गया सम्मान
कासगंज : जनपद की तीर्थ सूकर क्षेत्र सोरों में आज यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के सौजन्य से संक्षिप्त गोष्टी का अयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. कमलकांत उपमन्यु द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री उपजा अशोक अग्निहोत्री ताऊ जी द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन राधा कृष्ण दीक्षित के द्वारा किया गया। अतिथियों में तहसीलदार अजय यादव, रोडवेज एआरएम संजीव कुमार, अनूप प्रधान कुलपति अलवर विश्वविद्यालय, श्रीकृष्ण शरद आकाशवाणी केंद्र मथुरा, विनय शौनक, बच्चन मोहन महेश्वरी आदि ने पत्रकारो के जीवन पर आज की पत्रकारिता के कठिन परिश्रम के बारे मे विस्तार से बताया। जनपद कासगंज की अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कन्नौजिया ने बताया जनपद के पत्रकार अपनी पत्रकारिता को निष्पक्ष और ईमानदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं हम इन सबके आभारी हैं जिला स्तर से जो भी सहयोग की आवश्यकता होती है हम समय-समय पर देते रहते हैं। इस दौरान समिति द्वारा जनपद व अन्य स्थानों से आए समस्त पत्रकारों को फूल माला पहना कर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक जिला अध्यक्ष मनोज पाराशर , उपजा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम पांडे एवं अवधेश दीक्षित,बृजेश मिश्रा, राकेश चौधरी, संजय धूपड़, अमित तिवारी, राजेंद्र शर्मा, फहीम अख्तर,राजीव तिवारी, सोनू दुबे, आयुष भारद्वाज, असवनी मेहरे, नूरुल इस्लाम, जुम्मन कुरैशी, रमाकांत तिवारी, विजय मौर्य, अक्षय पालीवाल, राहुल दुबे, अंकित शर्मा, शिवम पाठक, अनुज गुप्ता, विवेक पांडे, दीपक पाराशर, आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।