चिकित्सकों, पैरामेडीकल स्टाफ, वार्डवाॅय की टीम गठित कर कार्ययोजना बना लें।
आॅक्सीजन, दवाओं और बेडों की पर्याप्त उपलब्धता रहे।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुये कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिये समस्त तैयारियां शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। चिकित्सकों, पैरामेडीकल स्टाफ, वार्ड वाॅय की टीम गठित कर पूरी कार्ययोजना बना लें। यदि तीसरी लहर शुरू होती है तो वैकल्पिक जनरेटर की व्यवस्था रखें ताकि आॅक्सीजन की कोई समस्या न रहे। कोई भी कमियां हों तो दूर करें। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। कोरोना टेस्टिंग जारी रखें। टीकाकरण कार्य में और तेजी लायें, जिले में सभी स्थानों पर प्रतिदिन 6 हजार से अधिक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा करें। अस्पतालों में पर्याप्त बेडों की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा परिसर में साफ सफाई रखें।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल तथा जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों में आॅक्सीजन सिलेण्डरों, आक्सीजन कन्सेंटेटरों, आॅक्सीजन प्लांट्स, आॅक्सीजन पाइप लाइन सप्लाई फिटिंग, विद्युत फिटिंग, जनरेटरों, अस्पताल में डाक्टरों, दवाओं, बेडों की उपलब्धता आदि की गहन समीक्षा करते हुये कहा कि किसी भी व्यवस्था में कमी नहीं रहना चाहिये। कोई कमी है तो तत्काल संज्ञान में लाकर उच्चस्तर पर संपर्क करें। दवाओं की पूरी सूची बनाकर बतायें कितनी हैं तथा और कितनी आवश्यकता है।
बिड़ला अस्पताल को माॅडल अस्पताल बनाकर लैब संचालित रखें। आॅक्सीजन प्लांट्स तथा लैब के लिये प्रशिक्षित कार्मिकों की तैनाती करें। टीकाकरण की दूसरी डोज में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, डा0 अंजुश, सीएमएस, डा0 हशरत तथा अन्य एमओआईसी उपस्थित रहे।