कासगंज: रबी 2022-23 अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खण्डों में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर चना आधारीय बीज जी0एन0जी0 1958, सरसों आधारीय बीज गिरिराज 12455 रू0 प्रति कुंटल की दर से वितरण हेतु पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा कृषकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सामान्य बीज वितरण के अन्तर्गत सरसों आधारीय बीज व चना आधारीय बीजों पर 50 प्रतिशत अनुदान देय है। अनुदान पंजीकृत कृषकों के खातें में डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्तान्तरित किया जाएगा। तोरिया प्रजाति पी0टी0 508 का मिनी किट 02 किग्रा0 की पैकिंग में एवं मसूर प्रजाति आई0पी0एल0 526 का मिनी किट 08 किग्रा0 की पैकिंग में राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध है, जो कि पहले आओ पहले पाओं के सिद्धान्त पर कृषकों को निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेगें। मिनी किट की बुवाई के उपरान्त जियो टेगिंग कराई जायेगी। इच्छुक कृषक राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर सम्पर्क स्थापित कर बीज प्राप्त कर सकते है ।
————