बदायूँ शिखर

कासगंजः जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने लोगों से अपील की है कि त्यौहारों को आपसी सौहार्द, भाईचारे के साथ षांतिपूर्ण ढंग से मनायें। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टगत ईद-उल-जुहा की नमाज सामूहिक रूप से अदा न करें। सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी ना डाली जाये। उन्होने समस्त नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिषाषी अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि षहर से बाहर गड्ढे खुदवाकर उसमें गन्दगी को निस्तारित किया जाये। अधिषासी अभियंता विद्युत त्यौहारों पर 24 घन्टे विद्युत आपूर्ति करना सुनिष्चित करें।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि समस्त जोन मे 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, सहरूग्णता वाले व्यक्ति, गर्भवती स्त्रियाॅ व 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे घरों में ही रहे, जब तक स्वास्थ्य संबंधी परिस्थितियों हेतु बाहर निकलना आवष्यक न हो। मास्क पहनें व दो गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें
पुलिस अधीक्षक सुषील घुले ने कहा कि प्रत्येक त्यौहार एकता और भाईचारे का सन्देष देता है। अतः पारस्परिक रूप से मिलजुलकर त्यौहार मनायें। अव्यवस्था फैलाने और महौल खराब करने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *