कासगंज: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि विभाग द्वारा संचालित दुकान निर्माण/संचालन योजना के अंतर्गत दुकान संचालन हेतु 10 हजार रू0 जिसमें 2500 रू0 का अनुदान तथा 7500 रू0 का 4 प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जाता है। दुकान निर्माण हेतु 20 हजार रू0 जिसमें 5 हजार रू0 अनुदान एवं 15 हजार रू0 का 4 प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने का प्राविधान है।
लाभ लेने के इच्छुक दिव्यांग पात्र लाभार्थी अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन कराकर अपना आय, जाति, आयु , मूल निवास व दिव्यांगता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की छाया प्रतियां आदि आवश्यक अभिलेखों के साथ विकास भवन के कक्ष संख्या 13 में संचालित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में शीघ्र जमा करा दें। जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
