कासगंज: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित दुकान निर्माण संचालन योजना के अन्तर्गत ऐसे व्यक्ति जो 40 प्रतिशत से कम दिव्यांग न हो, दुकान संचालन हेतु रू0 10000.00 जिसमें 2500.00 रू0 का अनुदान एवं 7500.00 रू0 का 4 प्रतिशत ऋण देने तथा दुकान निर्माण हेतु रू0 20000.00 जिसमें 5000.00 रू0 का अनुदान एवं 15000.00 रू0 का 4 प्रतिशत ऋण देने का प्रावधान है, ऐसे लाभार्थी जो इसका लाभ लेना चाहते है, इच्छुक /पात्रता रखने वाले आवेदन पत्र आनलाइन साईड ीजजचध्ध्कपअलंदहरंदकनांद
ण्नचेकबण्हवअण्पद पर आनलाइन करते हुये अपना आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण पत्र (जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो) सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित हेतु 350.00 रू0 का स्टाप तथा दुकान निर्माण हेतु 650.00 रू0 का स्टाप आदि अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कासगंज विकास भवन रूम नम्बर 13 में जमा करायंे, ताकि अग्रिम कार्यवाही की जाये।
—