बदायूँ शिखर
कासगंजः जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी ज्ञानदेवी ने बताया कि जो दिव्यांगजन करेक्टिव सर्जरी/काॅक्लियर इम्पलान्ट कराना चाहते हैं, जिनकी उम्र जन्म से 18 वर्ष तक है, ऐसे लोग अपना आवेदन पत्र आधार कार्ड, फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र, विकास भवन के कमरा नम्बर 13 में स्थित जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण कार्यालय में 25 जुलाई 2020 तक जमा करा दें। जिससे परीक्षण कराकर करेक्टिव सर्जरी करायी जा सके।
