कासगंज (सू0वि0)। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि कोविड-19 वैक्सीन लगवाने हेतु सभी दिव्यांगजन अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं रंगीन फोटो आदि अभिलेख सहित संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अपना पंजीकरण करायें। जिससे समस्त दिव्यांगजनों को कोविड-19 वैक्सीन लगना सुनिश्चिित हो सके।
विवेकानन्द यूथ एवार्ड एवं तेनजिंग नागे नेशनल एवार्ड हेतु 10 जुलाई तक करें आवेदन
कासगंज (सू0वि0)।जिला युवा कल्याण एवं प्रा0पि0दल अधिकारी ने बताया है कि जनपद के समस्त विकास खण्डों के युवक/महिला मंगल दलों के अध्यक्ष जिनका चयन वर्ष 2021-22 तक किया जा चुका है। को सूचित किया जाता है कि वह विवेकानन्द यूथ एवार्ड एवं तेनजिंग नागे नेशनल एवार्ड हेतु अपना आवेदन युवा कल्याण एवं प्रा0पि0दल कार्यालय में आगामी 10 जुलाई 2021 तक जमा कर दें। आवेदन हेतु उम्र 15 से 35 वर्ष के मध्य हो जिन्होने राष्ट्रीय कार्यक्रम कराये हों जैसे- खेलकूद, सामाजिक कार्य, वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, मतदाता जागरूकता रैली, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, जैविक खेती, सौर उर्जा, स्वच्छता कार्य आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया हो का समस्त विवरण 2 फोटो सहित कार्यालय में जमा करा दें। ताकि उन्हे पुरूस्कृत किया जा सके।