कासगंजः जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि जिनका विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-ंपहचानपत्र (यू0डी0आई0डी0) कार्ड नहीं बना है। ऐसे लाभार्थी अपना यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु दिव्यांगप्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एक रंगीन फोटों आदि ले जाकर स्वयं अथवा लोकवाणी, जनसुविधा केन्द्र से वेबसाइट ेूंअसंउइंदबंतकण्हवअण्पद पर ऑनलाइन आवेदन भरकर हार्ड कापी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कासगंज में प्रत्येक कार्य दिवस में जमा कर दें। जिससे कि समस्त दिव्यांगजनों के यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाये जा सकें।

———–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *