कासगंज: दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों के समुचित क्रियान्वयन एवं समर्थ पोर्टल के माध्यम से सत्त अनुश्रवण तथा हितधारकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन विकास भवन परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। आपकी सोच में अपूर्णता नहीं होना चाहिये। दिव्यांगजनों में ईश्वर द्वारा प्रदान कुछ विशेष गुण एवं योग्यतायें भी होती हैं। ईश्वर उनसे कुछ लेता है तो कुछ अतिरिक्त देता भी है। बस जरूरत है उस अतिरिक्त क्षमता को पहचानने की ।
जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है कि दिव्यांग बच्चे शिक्षा अवश्य ग्रहण करें और अपने गुणों एवं योग्यताओं को विकसित करें। यह सन्देश जन जन तक पहुंचना चाहिये।
समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, समग्र शिक्षा, साइट सेवर्स इण्डिया संस्था द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यशाला में दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों के समुचित क्रियान्वयन की विस्तार से जानकारियां दी गईं। दिव्यांग बच्चों के समावेशित शिक्षा हेतु जनपद में किये जा रहे कार्यों, समर्थ एप तथा साइट सेवर्स संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यशाला में दिव्यांग बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्रतिभागी बच्चों को पुरूस्कार वितरित किये गये। साइट सेवर्स इण्डिया संस्था द्वारा जनपद कासगंज में दिव्यांग बच्चों के लिये मास्टर ट्रेनर के रूप में तैनात महाराष्ट्र मुम्बई निवासी बिट्टू जायसवाल द्वारा अपना परिचय देकर दिव्यांग बच्चों को अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिये महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये।
कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पण्डेय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप, एसीएमओ केसी जोशी, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, खण्ड विकास अधिकारीगण, एबीएसए, समस्त एसआरजी, एआरपी तथा प्रमुख शिक्षाविद कार्यशाला में उपस्थित रहे।
———-