कासगंज : सोमवार को अलीगढ मण्डल के जनपद अलीगढ में डॉ० भीमराव अम्बेडकर IAS/PCS पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान, मुकुन्दपुर, आगरा रोड, अलीगढ पर जनपद कासगंज के विकास खण्ड आमपुर, गंजदुंडवारा, कासगंज व पटियाली की ग्राम पंचायतों में नवचयनित पंचायत सहायकों/एकाउंटेंट-कम डाटा एंट्री ऑपरेटर का 2 दिवसीय मण्डल स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण श्री अमरजीत सिंह, उपनिदेशक (पंचायत) महोदय, अलीगढ मण्डल, अलीगढ के कुशल निर्देशन में श्री देवन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, कासगंज द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के प्रतीक चित्र माल्यार्पण कर सुभारम्भ किया गया | जनपद एटा के पूर्व से अंतिम बैच के प्रतिभागियों चल रहे प्रशिक्षण उपरान्त प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गए |
जिसमें समबन्धित सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), विकास खण्ड कासगंज, आमपुर, गंजदुंडवारा व पटियाली एवं श्री जयप्रकाश, अपर परियोजना प्रबन्धक, श्री विजय शर्मा, जिला समन्वयक, एस०बी०एम०(जी०) जनपद कासगंज द्वारा प्रतिभाग किया गया | जनपद कासगंज के इस प्रथम बैच के प्रशिक्षण में विकास खण्ड कासगंज, आमपुर, गंजदुंडवारा व पटियाली के पुरुष पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित किया गया | प्रशिक्षक के रूम में पंचायतीराज निदेशालय, उ०प्र० द्वारा मास्टर प्रशिक्षक श्री प्रशान्त पाठक, मास्टर ट्रेनर, श्री गौरव जैन, जिला परियोजना प्रबन्धक, हाथरस एवं श्री हेमंत कुमार, मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक की तैनाती की गयी है तथा मण्डल स्तर से जनपद एटा में संचालित डी०पी०आर०सी केन्द्र पर वरिष्ठ फैकल्टी एवं सह्प्रबन्धक के पद पर कार्यरत श्री नाहर सिंह एवं जनपद हाथरस में संचालित डी०पी०आर०सी केन्द्र पर वरिष्ठ फैकल्टी एवं सह्प्रबन्धक के पद पर तैनात श्रीमती सीमा चौधरी द्वारा प्रतिभाग करते हुए विभिन्न विषयों पर प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गयी | प्रशिक्षकों के द्वारा प्रतिभागियों को कंप्यूटर की जानकारी के साथ-साथ पंचायतीराज व्यवस्था, नियम/अधिनियम, ग्राम पंचायतों में कार्य करने वाली समितियों व् उनके दायित्वों के बारे में, ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत SLWM के कार्य, ई-ग्राम स्वराज, पी०एफ०एम०एस०, जन्म-मृत्यू का पंजीकरण करना, ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से परिवार रजिस्टर की नक़ल जारी करना, ई-मेल, विभिन्न प्रकार के पुरस्कार के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन कराने, वित्त आयोग के गठन एवं धनराशि का वितरण, स्वयं की आय के सृजन, ग्राम पंचायतों के अभिलेखों का रख-रखाव व् अद्यतन करना, विभिन्न प्रकार के पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग, एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित जानकारियों भी दी गयी तथा करोना संक्रमण के एक दौर में उनको स्वयं जागरूक रहने एवं और लोगों को भी जागरूक करने की जानकारी दी गयी |
