रुपयों के लिये तोड़ डाली दोस्ती
कासगंज: कोतवाली पटियाली क्षेत्र के थाना दरियाबगंज निवासी दो लोगों के बीच साझे को लेकर विवाद का मामला सामने आया है, जिसमें दो दोस्तों ने सर्राफ की दुकान में आपसी रजामंदी से साझा कर लिया, लेकिन साझीदार द्वारा मुनाफे की आधी रकम मांगने पर सर्राफ बेइमानी पर आ गया और साझीदार पर तमाम तरह के आरोप लगाने लगा।
थाना दरियाबगंज में मनोज गुप्ता की सर्राफे की दुकान है। क्षेत्र के गांव बरई निवासी परमानंद से उसकी बचपन की मित्रता थी। एक दिन दोनों मित्रों के बीच बातों बातों में दुकान में साझा कर आधी मुनाफा लेने की बात हुई। जिसके तहत मनोज ने कासगंज के स्वर्णकार के यहां से बारह तोले के सोने के गहने परमानंद से खरीदवाये। तत्पश्चात पांच लाख रुपये परमानंद से नगद ले लिये। कुछ दिन गुजरने के पश्चात मनोज ने परमानंद का गारंटर बन उसको सात लाख रुपये की बैंक लोंन कराकर धंधे में लगा लिया। कुछ माह गुजरने के बाद परमानंद ने दुकान में हुये फायदे में से हिस्सा मांगा तो मनोज की नीयत में खराबी आ गई और उसने दुकान में हुये मुनाफे में हिस्सा देने के बजाय अपने दोस्त परमानंद पर तरह तरह के आरोप लगाने शुरु कर दिये। कोतवाली पटियाली के गांव बरई निवासी परमानंद राठौर पुत्र शंभु सिंह ने न्यायालय के आदेश पर मनोज गुप्ता पुत्र प्रेमचंद्र के खिलाफ धारा420, 406, 323, 504, 506 जालसाजी की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।