कासगंज,
कल पटियाली के पास हुई भीषण दुर्घटना के दृष्टिगत, आज उप परिवहन आयुक्त आगरा परिक्षेत्र जय शंकर तिवारी, और संभागीय परिवहन अधिकारी अलीगढ़ के डी सिंह ने दुर्घटना स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उप परिवहन आयुक्त ने ए आर टी ओ राजेश राजपूत को निर्देशित किया कि घटना स्थल पर तीव्र मोड़ होने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, इसके दृष्टिगत उस स्थान पर गत्यावरोधक के निर्माण हेतु संबंधित विभाग को लिखें, और जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी इस प्रकरण को रखा जाय।
