कासगंज। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सोमवार व मंगलवार को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को जिला कार्यालय पर बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए जिम्मेदारी सौंप दी है और सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया कि पार्टी हाईकमान से दो दिवसीय कार्यक्रम प्राप्त हो गए हैं। इन कार्यक्रमों में सोमवार को हर घर तिरंगा, भारत विभाजन मौन जुलूस, भारत विभाजन विभीषिका को लेकर रानी लक्ष्मीबाई कम्युनिटी हॉल में प्रदर्शनी लगाई जाएगी, इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री पूनम बजाज रहेंगी। शाम चार बजे मौन जुलूस कम्युनिटी हॉल से आंबेडकर पार्क तक निकाला जाएगा। जनपद के 14 मंडलों के प्रत्येक बूथ पर तिरंगा झंडा लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण करने के बाद दस बजे सभी मंडलों में बाइक यात्रा निकलेगी। कासगंज शहर में बारह पत्थर मैदान से शहर के विभिन्न मार्गों से तिरंगा यात्रा गुजरेगी। इसमें मुख्य अतिथि सांसद राजवीर सिंह राजू भैया रहेंगे। बैठक में सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, चेयरमैन मीना माहेश्वरी, राजेन्द्र बोहरे, संजय सोलंकी, शिवकुमार भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी, अनुरोध प्रताप सिंह, नीतू सिंह, हिना सिंह, केपी सिंह, रविन्द्र ब्रह्मचारी, कृष्णकांत वशिष्ठ, डा. खूब सिंह, शरद गुप्ता, नंद किशोर दिवाकर, मनोज चौहान, सुमित कुमार, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।