*सहावर। थाना क्षेत्र चांडी रोड शेरपुर नररई निकट रूपमती देवी वर्मा कॉलेज के पास दो बाइक सवारों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनो बाइक सवार घायल हो गए
दोनों मोटर साइकिल की स्पीड ज्यादा होने की वजह से दोनों बाइके क्षतिग्रस्त हो गई रिम से टायर अलग हो गए। सहावर थाना क्षेत्र के चांडी चौकी से मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा।