कासगंज : पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिसौदिया के नेतृत्व में जनपद में वाहन चोर व चोरी की घटनाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि दो वाहन चोर गणेशपुर कब्रिस्तान के पास चोरी के वाहनों के साथ खड़े है जोकि वाहनों को बेचने के लिए कही ले जाने की फिराक में है ।
उक्त सूचना पर थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए गणेशपुर कब्रिस्तान से दो शातिर अभियुक्तों 1 संजू पुत्र रामप्रकाश 2. अजय पुत्र रामौतार नि0गण मौ0 इमामवख्स कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को समय करीब 09.35 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।


गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 मोटर साइकिल 01 एक्टिवा बरामद की गयी । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों उक्त वाहनों के कागजात माँगने पर दिखाने में असमर्थ रहे, कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म कबूलते हुए वाहनों का चोरी का होना बताया । इस सम्बन्ध में थाना गंजडुण्डवारा पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
