कासगंज: कृषि विभाग के सभी विकास खण्डों में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान की विभिन्न प्रजातियों के बीज उपलब्ध करा दिये गये हैं। पहले आओ, पहले पाओ के सिद्वांत पर अनुदानित बीज प्राप्त कर किसान समय से खेतों की बुबाई करें। डीबीटी के माध्यम से बीजों पर अनुदान दिया जायेगा।
जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि सभी बीज गोदामों पर धान का आधारीय बीज प्रजातियां पीबी 1509, प्राकृतिक खेती, पीबी 1718 व पीबी 1692 उपलब्ध है। आधारीय धान बीज की विक्रय दर 5930 रू0 प्रति कुंतल है। आईसीडीपी धान योजना के अंतर्गत आधारीय तथा आधारीय प्राकृतिक खेती धान बीज पर सामान्य योजना में 50 प्रतिशत व प्रदर्शन योजना में 90 प्रतिशत अनुदान देय है।
—