कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को भव्यता पूर्वक मनाने में जन जन में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अगस्त को ‘तिरंगा रक्षा सूत्र‘ के अंतर्गत जनपद की तीनों तहसीलों एवं सातों ब्लॉको पर रक्षा बन्धन पर्व पर तिरंगा रक्षा सूत्र शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारीजनों को प्रदान किया जायेगा। 13 अगस्त को ‘तिरंगा काव्य साहित्य‘ समारोह के अंतर्गत एस0के0एम0 इन्टर कालेज में देश भक्ति सम्बन्धी काव्य गोष्ठी एवं कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 14 अगस्त को महिलाओं के स्वयं सहायता समूह एवं वित्तीय संस्थाओं के साथ तथा सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा रंगोली का आयोजन तथा ऐतिहासिक स्थलों, पार्कों, स्मारकों एवं विशिष्ट पहचान स्थलों पर लाइटिंग आदि का कार्यक्रम कराया जायेगा। 15 अगस्त को तिरंगा थीम पर वनीकरण का वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन श्रीगणेश इंटर कालेज परिसर में कराया जायेगा। शहीदों की स्मृति में तिरंगा वन एवं शक्ति वन बनाया जायेगा। जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, पुलिस कर्मी व स्कूली विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शाम 5 बजे से श्री गणेश इण्टर कॉलेज कासगंज के सभागार में कराया जायेगा। 16 अगस्त को नदरई गेट कासंगज स्थित प्रभुपार्क में भव्य तिरंगा मेला एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन व्यापार मण्डल, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्कूली छात्र, छात्राओं, पी.टी.आई. माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा। 17 अगस्त को वृहद तिरंगा रैली का आयोजन सभी वार्डो की स्वच्छता समिति व निगरानी समिति द्वारा निकाली जायेगी। जिसके द्वारा स्वच्छता बनाये रखने, प्रदूषण रोकने, प्लास्टिक प्रतिबंध, संचारी रोग नियंत्रण एवं राष्ट्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा।
————–
