कासगंज: कोविड-19 महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को जनपद कासगंज के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिस में व्यापक रूप से साफ सफाई कार्य कराकर सेनेटाइजेशन कराया गया।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा पूरे अभियान की सघन माॅनीटरिंग की गई तथा मच्छरों तथा संचारी रोगों से बचाव के लिये नालियों को साफ सुथरा रखने, कहीं गंदगी कूड़े के ढेर व जलभराव न होने देने, हैण्डपम्पों के आसपास सफाई रखने आदि के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के निर्देशन में डीपीआरओ तथा खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से गांव गांव कर्मचारियों, सचिवों की ड्यूटियां लगाकर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान की गई।
जिले में लाॅक डाउन का पालन कराने के लिये सेक्टर स्कीम के तहत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों को तैनात कर क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी गयीं। हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों मंे विशेष निगरानी की गई। मास्क न लगाने वाले लोगों से तथा दो पहिया, चार पहिया वाहनों पर एवं बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर सख्ती कर जुर्माना वसूला गया। लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से घरों पर ही रहने, मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील करते हुये जागरूक किया गया।
