कासगंज (सू0वि0): जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु संचालित स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान की निरंतर सघन माॅनीटरिंग की जा रही है।
जिला पंचायतराज विभाग एवं स्थानीय निकायों द्वारा जनपद में निरंतर स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है। निगरानी समितियों को सक्रिय कर लोगों को साफ सफाई रखने, मास्क लगाने और घरों पर ही रहने के लिये सचेत किया जा रहा है। ग्रामवासियों से निरंतर अनुरोध किया जा रहा है कि स्वच्छता और सेनेटाइजेशन कार्य में सहयोग करें तथा कोरोना संक्रमण से बचने के लिये टीकाकरण अवश्य करायें तथा कोविड नियमों का शतप्रतिशत पालन करें।
