कासगंज:आयोग के दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें-जिलाधिकारी

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में, कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन सम्बंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सभी तैनात 20 मास्टर ट्रेनरों को गहनता से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मतदान अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्यों एवं दायित्वों की गहनता से जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की 03 नगरपालिका परिषद व 07 नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के चुनाव के लिये 11 मई को मतदान तथा 13 मई 2023 को मतगणना होनी है। मास्टर ट्रेनरों द्वारा अन्य निर्वाचन कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जायेगी। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करें। मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं, पीठासीन अधिकारी की डायरी, एरोक्रास सील, मतपेटिका, टैण्डर वोट, चैलेंज वोट, निर्वाचन प्रपत्र, निर्वाचन सामग्री आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लें। कर्तव्य निर्वहन में कहीं कोई गलती न होने पाये।

जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रशिक्षण में बताया गया कि नगरीय निकाय निर्वाचन को सम्पन्न कराने में प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान अधिकारी तैनात होंगे। 1200 से अधिक मतदान वाले पोलिंग बूथ पर एक अतिरिक्त मतदान अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। 11 मई को प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक मतदान कराया जायेगा। प्रत्येक वार्ड से एक सदस्य व प्रत्येक नगरीय निकाय से 01 अध्यक्ष के लिये चुनाव होगा। नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के सदस्यों के लिये गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु सफेद मतपत्र तथा नगर पालिका अध्यक्ष हेतु हरे रंग का मतपत्र होगा। मतदान कार्मिक मतपेटिका लेते समय उसे खोल कर और बंद कर अवश्य चैक कर लें। वोट देने हेतु एरोक्रास सील ही मान्य होगी। पोलिंग बूथ पर कोई घटना हो तो डायरी पर तथ्यों सहित नोट कर ली जाये।

मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक सचिन ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर पूर्ण प्रशिक्षित होकर अन्य निर्वाचन कार्मिकों को प्रशिक्षण देंगे। आयोग के निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर लें। जिला प्रशिक्षण अधिकारी से समन्वय बनाकर नियमों की पूरी जानकारी कर लें।

प्रशिक्षण के दौरान डीआईओएस, बीएसए एवं समस्त मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

————

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *