कासगंज। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने नगर निकाय निर्वाचन-2023 के द्वितीय चरण के अन्तर्गत जनपद में अवस्थित तीन नगर पालिका परिषद तथा 07 नगर पंचायतों के अध्यक्ष तथा सदस्य पदों का सामान्य निर्वाचन जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कराये जाने का निर्देश जारी कर दिया है।
निर्धारित समय सारिणी के अनुसार दिनांक 17 से 24 अप्रैल 2023 तक (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक) नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने की अवधि निश्चित की गयी है। दिनांक 25 अप्रैल 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, दिनांक 27 अप्रैल 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक अभ्यर्थन के वापसी की तिथि, दिनांक 28 अप्रैल 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन का दिनांक एवं दिनांक 11 मई 2023 को पूर्वान्ह 07 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक मतदान का दिनांक व समय निश्तिच किया गया है। दिनांक 13 मई 2023 को पूर्वान्ह 08 बजे कार्य की समाप्ति तक मतगणना कराई जाएगी।
———–
