कासगंजः दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के घटक स्व-रोजगार कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत शहरी गरीब परिवार के बेरोजगार युवक, युवतियाॅ जो नगर पालिका परिषद कासगंज, सोरों एवं गंजडुण्डवारा सीमा क्षेत्र में निवास करते है। जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रू0 तक है। स्वरोजगार स्थापित करने के लिए व्यक्तिगत उद्यम हेतु 02 लाख रू0 एवं समूह में उद्यम स्थापित करने हेतु 10 हजार रू0 से 10 लाख रू0 तक का ऋण 07 प्रतिषत ब्याज दर पर प्राप्त करने का प्राविधान है। आवेदनकर्ता मूल आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र के साथ ऋण आवेदन पत्र डूडा कार्यालय कक्ष संख्या 07, कलेक्ट्रेट परिसर कासगंज से किसी भी कार्य दिवस में 04 फरवरी 2023 तक प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र प्राप्त कर दो प्रतियों में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पेन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राषन कार्ड एवं अन्य आवष्यक प्रपत्रों के साथ जमा करने की अन्तिम तिथि 04 फरवरी 2023 है।
दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के घटक सामाजिक गतिषीलता एवं संस्थागत विकास के अन्तर्गत कम से कम 10 महिलाओं का समूह गठित किया जायेगा। सरकार द्वारा प्रति समूह को रू0 10 हजार अनुदान दिया जायेगा। जिससे महिलाऐं अपना रोजगार शुरू कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए डूडा कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।
उक्त जानकारी देते हुये उपजिलाधिकारी न्यायिक/परियोजना अधिकारी डूडा विनोद जोशी ने बताया कि उक्त योजनायें नगर पालिका परिषद कासगंज, सोरों एवं गंजडुण्डवारा सीमा क्षेत्र में निवास करने वालों के लिये ही है।
———