
कासगंज: मा0 मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत विभाग श्री ए0के0शर्मा जी ने मा0 राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी के साथ मण्डी समिति कासगंज स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला की व्यवस्थायें परखीं। इस दौरान मंत्री जी ने गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाकर गौमाता का आशीर्वाद लिया। मंत्री जी ने गौमाताओं की बेहतर सेवा के लिये गौशालाओं को चारा दान करने की जनपदवासियों से अपील की। इस दौरान मंत्री जी ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से गौशालाओं को दान किये गये चारे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान गौशाला में भूसा, चारा पानी व साफ सफाई की अच्छी व्यवस्थायें मिलीं। गौशाला देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये मंत्री जी ने कहा कि गौवंशों को समय से चारा, पानी व उपचार की व्यवस्था रहे। गौवंशों के भरण पोषण में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये। इस अवसर पर विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह व अन्य जनप्रतिनिधि तथा पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
