*पटियाली।* विकास खंड पटियाली में खण्ड शिक्षा अधिकारी पद पर मंगलवार को नवागत खंड शिक्षा अधिकारी श्री शशिकांत जी ने कार्यभार ग्रहण किया,पटियाली विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित कार्यालय स्टाफ ने स्वागत कर माल्यार्पण किया प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव ने शॉल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया साथ ही साथ जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री मलखान सिंह ने शॉल ओढ़ाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया इस बेहतरीन स्वागत समारोह से खंड शिक्षा अधिकारी खुश हुए तथा कहा कि हम सब मिलकर पटियाली में टीम भावना से काम करेंगे तथा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर खरे उतरेंगे सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक बच्चे तक पहुंचना जरूरी है विद्यालय कायाकल्प तथा निपुण भारत लक्ष्य में पटियाली नंबर पर पर हो ऐसा हमारा प्रयास होगा,हम खंड शिक्षा अधिकारी से पहले एक शिक्षक रहे हैं


शिक्षक का दर्द भी हम बखूबी समझते हैं,इस दौरान राजेश द्विवेदी,बिल लिपिक राजित यादव,रतन प्रकाश,पंकज सिंह,रनवीर सिंह,अमित द्विवेदी,मलखान सिंह,मंजू देवी,दलपत सिंह,नरेंद्र सिंह कुशवाहा,सत्य प्रकाश पाल,शिव कुमार,प्रदीप चौहान,प्रदीप यादव,हरि श्याम उपाध्याय,सूर्यकांत,मनोज यादव,उमाकांत सिंघानिया,देवेश यादव,महेश बाबू,मिलीम खान,विशाल चतुर्वेदी,रामसेवक,अरविंद यादव, सुरेंद्र सिंह सहित काफी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
*~हम पटियाली में टीम भावना से कार्य करेंगे तथा बच्चों के हित को प्रभावित नहीं होने देंगे-बी0ई0ओ0*
