29 अप्रैल को होगा परीक्षा का आयोजन
कासगंजः जवाहर नवोदय विद्यालय थरा चीतरा में सत्र 2023-24 हेतु चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा छः में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन आंमत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है।
उपरोक्त परीक्षा फार्म भरने हेतु वह बच्चे अर्ह होंगें जो जनपद के निवासी हंै तथा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इसी जनपद में सरकारी/मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पाॅच में अध्ययनरत हंै, सरकारी/मान्यता प्राप्त स्कूल से प्रत्येक पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अध्ययन करके कक्षा-तीन एवं चार उत्तीर्ण किया हो तथा 01 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच जिनका जन्म हुआ हो। जनपद में कम से कम 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों से भरी जायेगी तथा समस्त प्रकार का आरक्षण नियमानुसार देय होगा। न्यूनतम 1/3 सीटें छात्राओं हेतु आरक्षित हैं। परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल 2023 नियत है।
उक्त जानकारी प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय थरा चीतरा ने देते हुये बताया है कि अधिक जानकारी के लिये ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद वेबसाइट से अथवा हेल्पडेस्क नम्बर 8077966947, 7505196981 तथा 8533002135 से प्राप्त की जा सकती है।
———–