कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र्र प्रकाश सिंह ने बताया कि संघटित ग्राम पंचायतों के प्रधान और सदस्यों को आज 25 मई तथा कल 26 मई 2021 को विकास खण्ड वार नामित अधिकारियों के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग/वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कराई जायेगी।
शपथ ग्रहण कराने के लिये विकास खण्ड सोरों के लिये तहसीलदार कासगंज तथा विकास खण्ड कासगंज, सहावर, अमांपुर, गंजडुण्डवारा, पटियाली व सिढ़पुरा के लिये वहां के खण्ड विकास अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। ग्राम प्रधान तथा सदस्यों द्वारा अपनी ग्राम पंचायत में ही पंचायत भवन या प्राथमिक विद्यालय अथवा अन्य सार्वजनिक भवन परिसर में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के नियमों का पालन करते हुये शपथ ग्रहण की जायेगी। व्यवस्थाओं के लिये सम्बन्धित ग्राम सचिव को जिम्मेदारी दी गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 27 मई 2021 को आयोजित की जायेगी। इस बैठक में कोविड-19 के दृष्टिगत उत्पन्न परिस्थितियों व कारगर तरीके से समाधान पर विशेष रूप से चर्चा की जायेगी। साथ ही ग्राम पंचायत की 6 समितियों के गठन की कार्यवाही भी की जायेगी।
