कासगंज: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत इस माह 10 अप्रैल 2022 तक जनपद कासगंज के समस्त कार्डधारकों को ई-पॉश मशीन के माध्यम पर्ची उपलब्ध कराते हुये निःशुल्क राशन का वितरण कराया जा रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी केएन सिंह ने बताया कि जनपद के अन्त्योदय कार्डधारको को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहूॅ एवं 02 किग्रा0 चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारको को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहूॅ एवं 02 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।
राशन वितरण की अन्तिम तिथि 10 अप्रैल, 2022 को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न करने वाले उपभोक्ताओ को मोबाईल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन (प्रोक्सी) के माध्यम से राशन वितरण कराया जायेगा। समस्त उचित दर विक्रेताओ को निर्देशित किया गया है कि वितरण पूर्ण होने तक अपनी दुकानें खुली रखें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये राशन वितरण करें। घटतौली की शिकायत की जॉच एवं पुष्टि होने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उपभोक्ताओ से कहा गया है कि यदि कोई उचित दर विक्रेता राशन नहीं दे तो अपनी तहसील में उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी या क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से शिकायत कर सकते है।