कासगंज: जनपद के ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा आईटीआई में प्रवेश हेतु आवेदन किया गया है, लेकिन उनका चयन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में नहीं हो सका है एवं ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है। निजी आईटीआई में प्रवेश लेने के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी 29 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य अवधेश सिंह ने बताया कि निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2022 निर्धारित है। आईटीआई में रिक्त सीटों का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है। विस्तृत जानकारी किसी भी कार्यदिवस में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज से प्राप्त की जा सकती है।
———–