बदायूँ शिखर
कासगंज: मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण गिरीष चन्द्र ने सूचित किया है कि मत्स्य विभाग की नीली क्रान्ति योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में चयनित लाभार्थियों हेतु बैकलाग में अनुदान की धनराषि प्राप्त हुई है। चयनित सूची में से 0.800 हे0 की महिला लाभार्थियों द्वारा कार्य न किये जाने की दषा में निजी भूमि में तालाब निर्माण हेतु पात्र महिलाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
योजना का लाभ पाने की इच्छुक महिलायें विकास भवन के कक्ष सं0 52 में स्थित कार्यालय से संपर्क कर 22 अगस्त 2020 तक अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दें। नियत तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
