कासगंज:गैर परम्परागत जुलूस की इजाजत नहीं दी जायेगी,-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बारावफात, वाल्मीकि जयंती आदि पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सेन्ट्रल पीस कमेटी का आयोजन कर गणमान्य नागरिकों से सीधा संवाद किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपदवासी परंपरागत ढंग से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की भावना के साथ त्यौहार मनायें। किसी भी दशा में किसी के द्वारा कोई भी नई परंपरा शुरू नहीं करने की इजाजत नहीं दी जायेगी। निर्धारित मार्ग से ही परंपरागत धार्मिक जुलूस आदि निकाले जा सकेंगे। जनपद में शांति व्यवस्था बनी हुई है, कहीं कोई समस्या नहीं है। फिर भी सतर्कता जरूरी है। जनपद में सेक्टर स्कीम लागू कर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था कराकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी।
जिलाधिकारी ने जहां कहीं विद्युत तार जर्जर हैं या लटक रहें, अधीक्षण अभियंता विद्युत स्वयं देखें और उन्हें शीघ्र ठीक करा दें। रोस्टर के अलावा विद्युत कटौती न होने दें। यदि कहीं कोई समस्या हो तो अवगत करायें। एसडीएम व सीओ अपने क्षेत्र पर पूरी नजर रखें और स्थानीय समस्याओं को दूर करायें। अधिशासी अभियंता लो0नि0िव0 व नगर पालिका रूट जरूर चैक कर लें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल जनपद में राजगद्दी निकाली जायेगी जिसमें 125 से 150 तक झाकियॉ शामिल रहेंगी, उसकी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 19 इंसपेक्टरों को दी गयी है। बाराबफात का जुलूस शहर में 19 स्थानों पर निकलेगा और 04 जगहों पर वाल्मिकी जयंती मनाये जाने की भी जानकारी है सभी आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनायें। यदि कोई समस्या है तो अवगत करायें। अकारण परेशान न करें। सतर्कता बरतें साथ ही युवा पीढ़ी के कंधों पर जिम्मेदारियॉ सौपें और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवासतव, अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, धार्मिक गुरू, धर्म अनुयायी तथा संभ्रांत नागरिक एवं समस्त एसडीएम, सीओ व ईओ तथा सभी थानों के थाना प्रभारी, एलआईयू , विद्युत एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
————–